Activities

स्‍वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन

रेवाड़ी 15 अगस्‍त 2024 ( ) माता रमाबाई सामाजिक उत्‍थान संस्‍था के प्रांगण में संस्‍था प्रधान श्री बुधराम पंवार की अध्‍यक्षता में देश का 78वां स्‍वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्‍लास के साथ मनाते हुए ध्‍वजारोहण किया गया। श्री रोहताश सिंह जिनागल के मुख्‍य आतिथ्‍य तथा संस्‍था के सम्‍मानित सदस्‍यों की उपस्थिति में यह समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम एवं कविता व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। नन्‍हें बच्‍चों में बेबी आदिति, मास्‍टर दिपांशु, मास्‍टर विराजवीर, बेबी हर्षिता तथा बेबी मीनाक्षी ने अपनी-अपनी प्रस्‍तुतियो से अतिथियों व श्रेाताओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर श्री फूल सिंह नाहरवाल, डॉ.ए.एस.दहिया, नारायण सिंह तंवर, महिपाल सिंह, रामचंद्र रांगेरा, ईश्‍वर सिंह आदि वक्‍ताआं ने सम्‍बोधित किया। मुख्‍य अतिथि ने सम्‍बोधन में स्‍वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ पर सभी को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि असली आजादी तभी साकार होगी जब हर वर्ग को अच्‍छी शिक्षा, अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य, सभी जरूरतमंद को रोजगार मिले व सभी खुशहाल हों। साथ ही कहा कि देश के विकास में सभी का पूर्ण योगदान रहे, तभी देश चहुं ओर विकास की तरफ अग्रसर हो सकता है। समारोह के अध्‍यक्ष इंजि. बुधराम पंवार ने स्‍वतंत्रता की बधाई देते हुए आए हुए सभी सदस्‍यों का हार्दिक धन्‍यवाद किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रेस सचिव श्री बहादुर सिंह ने किया।

प्रेस सचिव

परिनिर्वाण दिवस पर श्रदांजलि सभा का आयोजन

रेवाड़ी 6 दिसंबर,2024 ( ) भारत रत्‍न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अइम्‍बेडकर जी के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस पर माता रमाबाई सामाजिक उत्‍थान संस्‍था, आजाद नगर रेवाड़ी के अम्‍बेडकर भवन के प्रांगण में श्रदांजलि सभा का आयोजन चीफ इंजि. (सेवानिवृत्‍त) राकेश कुमार के मुख्‍य आतिथ्‍य में तथा संस्‍था प्रधान बुधराम पंवार की अध्‍यक्षता में किया गया। प्रेस सचिव बहादुर सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्‍यों ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष पुष्‍प अर्पित कर श्रदांजलि दी गई तथा वक्‍ताओं ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष एवं देश के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला। मुख्‍य अतिथि श्री राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब की बताई शिक्षा का अनुसरण करते हुए शिक्षा पर अधिक से अधिक ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। कोई बच्‍चा शिक्षा से वंचित न रह पाए इसके लिए समाज में काम करने की जरूरत है। श्रदांजलि सभा को श्री नारायण सिंह तंवर, जगदीश डहिनवाल, आर.एस.सांभरिया, ईश्‍वर सिंह, रामअवतार, कांशीराम खिंची , आर.पी.मेहरा, महेश दत्‍त आदि नें सम्‍बोधित किया। इस अवसर पर श्री बहादुर सिंह सरपंच ने बाबा साहेब की 22 प्रतिज्ञाएं दिलाई तथा समाज कल्‍याण हेतु सब सुख गाथा का संज्ञायन किया। मंच संचालन सतबीर सिंह चौहान ने किया। सभ में आए हुए सभी महानुभावों का धन्‍यवाद संसथा प्रधान श्री बुधराम पंवार ने किया।

महासचिव

महामना ज्‍योतिबा फूले की जयंती पर आयोजित गोष्‍ठी

रेवाड़ी : 11 अप्रैल,2024 ( ) माता रमाबाई सामाजिक उत्‍थान संस्‍था, आजाद नगर रेवाड़ी के प्रांगण में सत्‍य शोधक समाज नामक संस्‍था के संस्‍थापक, महिलाओं में शिक्षा की जोति जलाने वाले महान शिक्षक, लेखक महामना ज्‍योतिबा फूले की 197वीं जयंती पर गोष्‍ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्‍यक्षता संस्‍था प्रधान इंजि. बी.आर.पंवार ने की। उपस्थित सदस्‍यों ने उनके चित्र के समक्ष पुष्‍प अर्पित कर जन्‍मदिवस मनाया। इस अवसर पर श्री नारायण सिंह तंवर, जगदीश डहिनवाल, ईश्‍वर सिंह, डॉ. अतर सिंह दहिया, अभय सिंह उहिनवाल, महिपाल सिंह, बहादुर सिंह,राम चंदर रंगा आदि ने उनके जीवन एवं संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद शिक्षा ग्रहण की तथा अपनी पत्‍नी सावित्री बाई फूले को शिक्षित कर भारत में प्रथम बालिका स्‍कूल की स्‍थापना की। महिलाओं को शिक्षित करने का कार्य किया तथा सरकारी स्‍कूलों से बेहतर गुणवत्‍ता प्राइवेट स्‍कूलों में दी, जिससे उनके स्‍क्‍ूलों में बालक-बालिकाओं की संख्‍या सरकारी स्‍कूलों से अधिक रही। वे जीवन भर दलित, पिछडों एवं वंचितों के अधिकार, बाल-विवाह, सतीप्रथा के रोकथाम के लिए कार्य करते रहे। इस गोष्‍ठी में मुख्‍यत: श्री आर.पी.मेहरा, रोहतास सिंघल, अशोक चौधरी, पृथ्‍वी सिंह पूनिया, दिनेश कुमार बौध, प्रेमराज, डॉ. रघुनाथ, प्रताप सिंह, दलीप सिंह, योगेश सिंघल, श्‍योकरण मेहरा आदि उपस्थित रहे।